अमलतास. Powered by Blogger.

'गीत' तुमने छोड़ा शहर ...

>> Monday 27 June 2011


‘गीत’

तुम ने छोड़ा शहर ...

- कुमार शिव


तुम ने छोड़ा शहर
धूप दुबली हुई
पीलिया हो गया है अमलतास को

बीच में जो हमारे ये दीवार थी
पारदर्शी इसे वक्त ने कर दिया
शब्द तुम ले चलीं गुनगुनाते हुए
मैं संभाले रहा रिक्त ये हाशिया

तुमने छोड़ा शहर
तम हुआ चम्पई
नीन्द आती नहीं है हरी घास को

अश्वरथ से उतर कर रुका द्वार पर
पत्र अनगिन लिए सूर्य का डाकिया
फिर मेरा नाम ले कर पुकारा मुझे
दूरियों के नियम फेंक कर चल दिया

तुम ने छोड़ा शहर
उड़ रही है रुई
ढक रहे फूल सेमल के आकाश को

दौड़ता ही रहा अनवरत मैं यहाँ
तितलियों जैसे क्षण हाथ आए नहीं
जिन्दगी का उजाला छिपा ही रहा
दिन ने मुख से अधेंरे हटाए नहीं

तुमने छोड़ा शहर
याद बन कर जूही
फिर से महका रही घर की वातस को

भीड़ के इस समन्दर में हम अजनबी
एक अदृश्य बंधन में बंध कर रहे
जंगलों में रहे, पर्वतों में रहे
हम जहाँ भी रहे कोरे कागज रहे

तुमने छोड़ा शहर
नाव तट से खुली
शंख देखा किए रेत की प्यास को


6 comments:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून 27 June 2011 at 19:40  

इतनी सुंदर रचना पढ़वाने के लिए आभार.

रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक 28 June 2011 at 13:28  

गुरुवर जी, आपने न्यायाधीश श्री शिव कुमार शर्मा की रचनाओं से समय-समय पर अपने ब्लॉग में अवगत कराया था और अब उनकी रचनाओं से सुसज्जित ब्लॉग का निर्माण करके बहुत अच्छा कार्य किया है. इससे एक न्यायाधीश के कवि हरदय को समझने में बहुत मदद मिलेगी. इसके साथ ही एक शिकायत है कि मै उपरोक्त ब्लॉग का अनुसरणकर्त्ता नहीं बन पा रहा हूँ.कृपया मदद करें.

virendra sharma 28 June 2011 at 20:18  

तुमने छोड़ा शहर ,नाव तट से खुली ,
शंख देखा किए रेत की प्यास को ,
हम जहां भी रहे कोरे कागज़ रहे ।
सुन्दर भाव भूमि अनुभूतियों के बिम्ब ,मन को छूती सौंधी सी रचना .

daanish 1 July 2011 at 08:15  

padh kar aanand milaa
a a b h a a r .

Ashish 13 July 2011 at 11:21  

बहुत सुन्दर गीत है ...
पढ़वाने के लिए आभार

आशीष

Post a Comment

  © Blogger template Werd by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP