अमलतास. Powered by Blogger.

हरा बाँस वन

>> Saturday 2 July 2011

'कविता'


हरा बाँस वन



मैं ने देखा है
पहाड़ों को पक्षियों की तरह उड़ते हुए
और भीड़ पर धमाधम गिरते हुए

जब चलती है काली आंधी

एक साथ उड़ते हैं पहाड़
रेगिस्तान बन जाते हैं शहर

चलने लगते हैं दरख़्त एक दूसरे की शाखें पकड़े
तेजी से दौड़ती हैं काँटेदार झाड़ियाँ

अचानक उठ खड़ी होती है

लेटी हुई नदी
बिखर जाती हैं उस की खुली लटें
बाँस वन की भुजाओँ पर
 

नदी का तेज बहाव
लटका देता है
मृत देहों के चिथड़े
बाँसों पर

धीरे धीरे हरा बाँस वन
नदी के लाल पानी में डूबने लगता है

          • कुमार शिव

2 comments:

समीक्षा 2 July 2011 at 19:40  

अचानक उठ खड़ी होती है
लेटी हुई नदी
बिखर जाती हैं उस की खुली लटें
बाँस वन की भुजाओँ पर

गहरी संवेदना को समाहित किये हुए पंक्तियाँ है|

सुन्दर कविता |

रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक 2 July 2011 at 22:36  

बहुत गहरी संवेदनाओं से परिपूर्ण अभिव्यक्ति. श्री कुमार शिव की रचना से रूबरू करवाने के लिए आपका भी गुरुवर जी आभार .

Post a Comment

  © Blogger template Werd by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP